आर्थिक सुधार या नई आर्थिक नीति को कब से लागू किया गया?
Answers
Explanation:
भारत एक विकसित देश है यहां की सभ्यता संस्कृति व अर्थव्यवस्था की काफी प्राचीन है स्वतंत्रता प्राप्ति तक भारतीय अर्थव्यवस्था की बागडोर ब्रिटिश सरकार के हाथों में थी सन 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ तथा स्वतंत्रता के पश्चात आर्थिक विकास के प्रयास प्रारंभ कर दिया क्या भारत को स्वतंत्रता के साथ पिछले 200 वर्षों का पिछड़ापन भी प्राप्त हुआ 26 जनवरी 1950 को जैसे भारतीय संविधान लागू हुआ भारत एक गणतंत्र राष्ट्र घोषित हो वैसे आर्थिक विकास के लिए योजना आयोग का गठन 1950 में कर लिया गया जिसका प्रमुख देश भारत को आत्मनिर्भर की ओर ले जाना था योजना आयोग को देश के विकास के लिए पंचवर्षीय योजना बनाने का दायित्व सौंपा गया प्रत्येक 5 वर्षों के लिए देश में प्रथम पंचवर्षीय योजना सन 1951 में तैयार की गई वर्ष 2002 तक कुल 9 योजनाओं के अनुरूप विकास कार्य किया गया नई आर्थिक नीति 1991 में चालू हुआ था