Hindi, asked by 93476, 11 months ago

आर्थिक सहायता के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

Answers

Answered by sahibsingh98
7

Explanation:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

केंद्रीय विद्यालय

कुमारधुबी

     विषय: छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु

श्रीमान जी

      सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशम 'ए' का छात्र हूॅं। मेरा अब तक पढ़ाई का रिकार्ट अच्छा रहा है। गत व र्ष मैंने 90 अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई के साथ—साथ भाषण—प्रतियोगिता में भी अग्रणी रहा हूॅं।

        मानयवर, इस वर्ष मेरे पिताजी अस्वस्थ हो गए हैं जिसके कारण उनका व्यवसाय ठप्प हो गया है। घर की   आर्थिक दशा कमज़ोर हो गई है। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च वहन करने में समर्थ नही हैं। अत: आपसे   निवेदन है कि मुझे इस वर्ष 500रू मासिक की छात्रवृत्ति प्रदान करें ताकि मेरी पढ़ाई बाध चलती रहे। इस  सहयोग और कृपा के लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूॅंगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी

आलोक शर्मा

कक्षा— दशम 'ए'

Similar questions