आर्थिक सहायता माँगते हुए अपने प्राचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखिए
।
-
Answers
Explanation:
कोई बात नहीं कोई बात नहीं ठीक है ठीक है ठीक है
Explanation:
नं. 225, स्टेशन रोड,
धारवाड़
सेवा में,
प्राचार्य जी,
सरस्वती पी.यू. कॉलेज,
धारवाड़।
दिनांकः 23 जून, 2021
विषय : छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु माननीय
महोदय,
सविनय निवेदन यह हैं कि मैं आपके कॉलेज का पी.यू.सी. ‘ब’ कक्षा का छात्र हूँ। मैं अपनी कक्षा में हर परीक्षा में अच्छे अंक से पास होता रहा हूँ। यही नहीं, चित्रकला तथा संगीत की प्रतियोगिताओं में भी मैंने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मैं फुटबॉल का एक अच्छा खिलाड़ी हूँ। मैं आपसे यह निवेदन करना चाह रहा हूँ कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आप मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपा करें। मेरे पिता जी की मृत्यु पिछले साल सड़क दुर्घटना में हो गई थी। माँ जो कि एक कार्यालय में छोटे से पद पर है, उनके लिए पूरी गृहस्थी का बोझ उठाना संभव नहीं हैं। मुझे खेदपूर्वक कहना पड़ रहा है कि मेरे पास अगले माह की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं। यदि आप मुझ पर कृपा कर मुझे छात्रवृत्ति दिला दें, तो मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँगा। इस सहायता के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
सुजाता कुलकर्णी (प्रथम पी.यू.सी. ‘ब’)