Political Science, asked by shreya816052, 8 months ago

आर्थिक समीक्षा नीति को पेश करता है​

Answers

Answered by swayamdebasish
0

Answer:

Meaning??

Explanation:

Answered by shristi989
3

Answer:

आर्थिक इतिहास की तीन-चौथाई अवधि के दौरान वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में भारत का वर्चस्‍व इसे अभिव्‍यक्‍त करता है।

कौटिल्‍य के ‘अर्थशास्‍त्र‘ में किसी भी अर्थव्‍यवस्‍था में कीमतों की भूमिका के बारे में बताया गया है (स्‍पेंगलर, 1971)।

ऐतिहासिक दृष्टि से, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था ने भरोसे के सहारे के साथ बाजार के अदृश्‍य सहयोग पर विश्‍वास किया :

बाजार का अदृश्‍य सहयोग आर्थिक लेन-देन में खुलेपन में प्रतिबिंबित हुआ।

भरोसे का सहारा नैतिक एवं मनोवैज्ञानिक आयामों में रेखांकित हुआ।

· उदारीकरण के बाद भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था ने आर्थिक मॉडल के उन दोनों ही स्‍तंभों को आवश्‍यक सहयोग दे रही है जिसकी वकालत हमारी पारंपरिक सोच में की गई है।

· आर्थिक समीक्षा में बाजार के अदृश्‍य सहयोग से प्राप्‍त हो रहे व्‍यापक लाभों के बारे में बताया गया है।

· उदारीकरण के बाद भारत की जीडीपी और प्रति व्‍यक्ति जीडीपी में उल्‍लेखनीय वृद्धि के साथ-साथ धन सृजन भी हो रहा है।

· आर्थिक समीक्षा में बताया गया है कि बंद पड़े सेक्‍टरों की तुलना में उदार या खोले जा चुके सेक्‍टरों की वृद्धि दर ज्‍यादा रही है।

· अदृश्‍य सहयोग को भरोसे का सहारा देने की जरूरत है, जो वर्ष 2011 से वर्ष 2013 तक की अवधि के दौरान वित्तीय सेक्‍टर के प्रदर्शन से परिलक्षित होता है।

· आर्थिक समीक्षा में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने संबंधी भारत की आकांक्षा का उल्‍लेख किया गया है जो निम्‍नलिखित पर काफी निर्भर है:

o बाजार के अदृश्‍य सहयोग को मजबूत करना

o इसे भरोसे का सहारा देना

Explanation:

hope it helps you! If it was helpful please mark my answer as brainliest and follow me for your doubt clearing.

Similar questions