Hindi, asked by sahil910905, 7 months ago


आर्थिक वातावरण से क्या आशय है ​​

Answers

Answered by Anonymous
37

\huge{\tt {\red {Answer:}}}

कृत्रिम एवं सामाजिक वातावरण का निर्माण हमारे सुखी एवं समृद्ध जीवन से है। इस भांति में आर्थिक पर्यावरण में अर्थ व्यवस्था की स्थिति, आर्थिक नियम, मान्यताएं, आर्थिक विकास की दिशा आदि शामिल हैं। आर्थिक पर्यावरण मानव की आर्थिक क्रियाओं से सम्बन्धित है।

_______________________________

Answered by thoratprajakta1006
0

Answer:

Here goes your answer:

Explanation:

सरकार ने अनिवार्य लाइसेंसिंग के तहत उद्योगों की संख्या घटाकर छह कर दी।

कई सार्वजनिक क्षेत्र के औद्योगिक उद्यमों के मामले में विनिवेश किया गया।

विदेशी पूंजी के प्रति नीति को उदार बनाया गया। विदेशी इक्विटी भागीदारी की हिस्सेदारी बढ़ गई थी और कई गतिविधियों में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी गई थी।

अब विदेशी कंपनियों के साथ प्रौद्योगिकी समझौतों के लिए स्वचालित अनुमति दी गई थी।

भारत में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और उसे रद्द करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की स्थापना की गई थी।

Hope it helps!!

Thank u!

Similar questions