Hindi, asked by abhigyansaini1, 1 year ago

Aarakshan ki Mang Ke Karan Desh Ka Chakka Jaam hai school ki chutti kar di Gayi Hai Is par do baccho ka vartalap likhiye

Answers

Answered by shishir303
11

आरक्षण की मांग के कारण चक्का जाम होने पर स्कूल की छुट्टी होने पर दो बच्चों के बीच वार्तालाप

हार्दिक — अभिनंदन तुम्हे कुछ पता चला?

अभिनंदन — हाँ, पता चला। आज स्कूल नही जाना है। शहर में आरक्षण आंदोलन के कारण चक्का जाम हैं जिससे सारे रास्ते बंद हैं। इसलिये आज स्कूल की छुट्टी कर दी गयी है।

हार्दिक — हाँ, यार। मैं तो तैयार हो गया था कि मेरी स्कूल वैन वाले का फोन आया कि आज वो नही आयेगा और आज स्कूल की छुट्टी कर दी गयी है। मैं तो तुम्हें बताने के लिये आया था कि शायद तुम्हें नही मालूम हो। क्योंकि तुम्हारे तो पापा तुम्हे स्कूल छोड़ने जाते हैं।

अभिनंदन — हाँ, पर सुबह ही संकल्प ने मुझे फोन करके बता दिया था।

हार्दिक — मैं भी तुम्हें फोन करके बताने वाला था पर सोचा तुम तो पास में ही रहते हो स्वयं तुम्हारे घर चल कर बता देता हूँ।

अभिनंदन — अच्छा किया। वैसे यार ये नेता लोग अपनी पॉलिटिक्स के चक्कर में जब तब आंदोलन करते रहते हैं और इसका नुकसान हमें उठाना पड़ता है। अब देखो न आज की पढ़ाई का नुकसान हो गया।

हार्दिक — हाँ, दोस्त इन नेता लोगों को आम जनता की तकलीफ से कोई लेना-देना नही है।

अभिनंदन — खैर छोड़ो। वैसे अब क्या करोगे पूरा दिन?

हार्दिक — इसी बारे में विचार करने के लिये तो तुम्हारे पास आया था।

अभिनंदन — तो चलो अपने और दोस्तों को इकट्ठा करते हैं और गाँधी मैदान में क्रिकेट मैच खेलते हैं।

हार्दिक — ये आयडिया तो अच्छा है। तुम अपनी स्पोर्ट्स किट लेकर मेरे साथ मेरे घर चलो और वहाँ से मैं भी अपनी स्पोर्ट्स किट लेता हूँ फिर दोनो कालोनी के अन्य बच्चों को इकट्ठा करते हैं।

अभिनंदन — ठीक है। तुम रुको मैं अभी अपनी किट लेकर आता हूँ और मम्मी से अनुमति लेकर आता हूँ।

हार्दिक — ठीक है जल्दी आओ।

अभिनंदन — बस पांच मिनट में आता हूँ।

Answered by tanu25627
1

Answer:

this the answer I have send a pic u must watch

Explanation:

I hope this answer will help you pls mark me brilliant pls

Attachments:
Similar questions