Hindi, asked by akofficial9747, 1 year ago

aarakshan par do mitro ke biche samvad lekan hindi mai

Answers

Answered by abhishek664
7
दो मित्र आपस में बात कर रहे थे तभी आरक्षण के मुद्दे पर संवाद होने लगा पहला मित्र कहता है यार भाई यह आरक्षण ही हमारे लोगों की सफलता में दूल्हा बनकर खड़ा होता है अब देख लो जैसे मैं सामान्य हूं और तुम अनुसूचित जनजाति में आते हो तो तुझसे पहले तुम्हें सफलता मिल जाएगी और तुम सफल हो जाओगे अब मेरे लिए जहां तुम्हें आधे के आगे नंबर लाने होते हैं किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए वहां मुझे तुमसे दो तीन गुने नंबर लाने पड़ते इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अभी इस आरक्षण के कारण ही भारत का विकास रुका हुआ है अभी दूसरा मित्र कहता है भाई मैं तो बचपन से यह कहता रहा हूं कि अगर मैं अनुसूचित जनजाति का हूं तो इसमें मेरा दोस्त नहीं है मैं छोटे पर था मुझे कोई सामान्य वर्ग में भेज देता मेरी जगह आ जाता मैं तभी सफल हो जाता भाई यह सिर्फ बातें होती हैं काम ना करने की अपना दोस्त छुपाने के लिए लोग आरक्षण को दोष देते हैं जो है वह तो है किसी भी परीक्षा में ले लो ज्यादातर 50 फ़ीसदी लोग सामान्य वर्ग के जाते हैं इसलिए भारत को स्वर्ग में हर क्षेत्र में बराबर करने के लिए आरक्षण आवश्यक नहीं रखना चाहिए तब पहला दोस्त कहता है नहीं यार यह चीज सभी वर्गों के लिए तो नहीं जी सकते होनी चाहिए आरक्षण एक मुद्दा नहीं बन सकता विकास के लिए या हम लोगों की सफलता के लिए तभी दूसरा मित्र कहता है नहीं मित्र मैं यह नहीं चाहता कि आरक्षण खत्म हो मैं यह चाहता हूं कि आरक्षण कम हो आरक्षण को कम करना चाहिए खत्म नहीं करना चाहिए खत्म करने से अभी भी ग्रामीण इलाकों में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां से लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं अगर आरक्षण खत्म होने पर मेहनत करेंगे तो उनको उनकी इच्छा अनुसार परिणाम प्राप्त नहीं होंगे और उनका मनोबल गिरता चला जाएगा जिससे वह अपने जीवन में कभी सफलता का मुख नहीं देख पाएंगे इसलिए आरक्षण जब तक भारत में सभी क्षेत्र में समानता नहीं आ जाती तब तक आवश्यक है परंतु कुछ क्षेत्रों में आरक्षण कर देना चाहिए .


दोस्तों हमें अपनी सफलता के लिए या अपने किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए या ना होने पर आरक्षण को दोष नहीं देना चाहिए मैं सामान्य वर्ग से हूं परंतु मुझे नहीं लगता कि मेरी सफलता में कभी आरक्षण बाधा बनेगा क्योंकि मैं जानता हूं मैं मेहनत कर सकता हूं आप अपनी मेहनत पर विश्वास रखिए आरक्षण तो सभी के लिए है परंतु लोग सफलता प्राप्त करते हैं यार आरक्षण तो चलेगा तुम कुछ सफलता हासिल करो मैं मानता हूं आरक्षण जो मेहनत कर रहे हैं परंतु धीमी गति से वो थोड़ा सा कमजोर है उनके लिए आवश्यक है परंतु यदि हम मेहनत करें हमारे लिए आरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं होनी भी नहीं चाहिए और ना है अगर है तो हमें इसका महत्व भी नहीं समझना चाहिए चाहे कितने भी हो हम यह कर सकते हैं आई कैन डू इट धन्यवाद मित्रों
Similar questions