आसमान अब
नीला-नीला
एक रंग रस श्याम सजीला
धरती पीली
हरी रसीली
शिशिर-प्रभात समुज्ज्वल गीली
बादल चले गए वे।
के
दो दिन दु:ख
दो दिन सुख
के
दु:ख-सुख दोनों संगी जग में
कभी हास है
कभी अश्रु है
जीवन नवलतरंगी जग में
दो दिन पाहुन जैसे रह कर
बादल चले गए वे।
1.सर्दियों की सुबह को उज्जवल और गीला क्यों कहा गया है?
2.जीवन को नवलतरंगी क्यों कहा गया?
plz ans me
Answers
Answered by
0
Answer:
if 2x+3y=8 XY=2 then find the value of (2x-3y)³
Similar questions