Hindi, asked by bijaykumar26352, 7 months ago

आसमान में कितने तारे,
हम सब उनको रोज़ निहारें।
झिलमिल करते. सदा चमकते,
मगर अँधेरा मिटा न सकते।
.
चंदा एक अकेला आता,
अपनी किरणों को फैलाता।
जग में शीतलता भरता है,
अमृत की वर्षा करता है।
जग में आते जीवन पाते.
अपनी-अपनी उम्र बिताते।
केवल उसे मिला है नाम,
ऊँचे करता है जो काम।
केवल झिलमिल करते हैं जो,
जुगनू बन रह जाते हैं वो।
हर बालक है नन्हा तारा,
बने चाँद कर दे उजियारा।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
1. जग में किसे नाम मिलता है?
2. कौन सा तारा है जो चांद बनकर जग में उजियारा कर देगा?
3. जुल्मी करने वाले क्या बन कर रह जाते हैं?
4. तारे जग का अंधेरा क्यों नहीं निकाल सकते ?
5. चांद जग में आकर क्या करता है?
6. कौन है जग में केवल जुगनू से बनकर आ जाते हैं?
7. चांद क्या करता है?
plz tell me plz ans this question plz????? ​

Answers

Answered by rahul786551
0

Answer:

sbshsjsjsbbbjfreedhhdnxjxxhgx

Answered by pateldev128
0

Answer:

pata

nahi

sorry

Explanation:

mark

me

branliest

Similar questions