Math, asked by vvipasif62, 11 months ago

आसन्न कोण तथा प्रतिवर्ती कोण किसे कहते हैं​

Answers

Answered by deepika222527
6

Answer:

assan kon is adjacent angle and pratibarti kon is reflex angle

Answered by mad210206
11

आसन्न कोण तथा प्रतिवर्ती कोण  संलग्न चित्र में दर्शाये गए है।

Step-by-step explanation:

आसन्न कोण  :

आसन्न कोण वह दो कोण  होते हैं जिनमें एक उभयनिष्ठ शीर्ष  और एक उभयनिष्ठ भुजा होती है, लेकिन वह एक दूसरे को ओवरलैप नहीं करते  है।

संलग्न आकृति (1)  में  , ∠ A और  ∠ B आसन्न कोण हैं।  जिनका उभयनिष्ठ शीर्ष O है।

प्रतिवर्ती कोण  :

वह कोण जिसका मान 180° से अधिक और 360° से कम होता है, प्रतिवर्ती कोण कहलाता है ।

यदि न्यून  कोण का मान दिया हैं तो  प्रतिवर्ती कोण का मान ज्ञात किया जा सकता है , क्युकी न्यून कोण और प्रतिवर्ती कोण एक दूसरे के पूरक होते है ।

संलग्न आकृति (2) में, ∠α  प्रतिवर्ती कोण हैं।

Attachments:
Similar questions