आसवन विधि के पदार्थों की पृथक करने के लिए किन बातों का होना आवश्यक है
Answers
Explanation:
आसवन (Distillation) किसी मिश्रित द्रव के अवयवों को उनके वाष्पन-सक्रियताओं (volatilities) के अन्तर के आधार पर उन्हें अलग करने की विधि है। यह पृथक्करण की भौतिक विधि है न कि रासायनिक परिवर्तन अथवा रासायनिक अभिक्रिया। व्यावसायिक दृष्टि से आसवन के बहुत से उपयोग हैं।
¿ आसवन विधि के पदार्थों की पृथक करने के लिए किन बातों का होना आवश्यक है ?
✎... आसवन विधि से पदार्थों को पृथक करने के लिए निम्न दो बातों का होना आवश्यक है...
- आसवन विधि से पदार्थ को पृथक करने के लिए मिश्रित पदार्थों का द्रव्य होना आवश्यक है। आसवन विधि द्वारा द्रव्य पदार्थों को पृथक किया जाता है।
- आसवन विधि से पदार्थ को पृथक करने के लिए मिश्रित पदार्थों के क्वथनांक का अंतर कम से कम 25°C से अधिक होना चाहिए।
वह द्रवीय मिश्रण जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ मिश्रित हों, उस मिश्रण के द्रव्य पदार्थों को अलग करने के लिए आसवन विधि का प्रयोग किया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
किस तरह के मिश्रण को आसवन विधि से पृथक किया जाता है
https://brainly.in/question/44075159
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○