आशा, अविश्वसनीय, प्रोत्साहित, तथा यह शब्दों में से क्रिया कौन सी है
Answers
Answered by
7
' प्रोत्साहित करना ' क्रिया है ।
नोट
प्रोत्साहित करना अर्थात् किसी को प्रेरित
करना , किसी को प्रेरणा देना । ( Motivate
करना )
क्रिया : वह शब्द जहां किसी काम के करने
का बोध हो , किसी काम करने का पता लगे
उसे क्रिया कहते है ।
• उदाहरण
राम को दौड़ना पसंद है ।
- यहां दौड़ना क्रिया है । क्योंकि दौड़ना एक
कार्य है , जिसमें भागा जाता है । अतः यहां
कोई काम करने का बोध हो रहा है इसलिए
यहां दौड़ना क्रिया है ।
Similar questions