Math, asked by Aneetpal, 11 months ago

आशा घर के खर्च में से कुछ रकम बचा कर एक
मोबाइल फोन खरीदना चाहती है। प्रत्येक सप्ताह
वह सोमवार को र 50, बुधवार को र 100 और
शुक्रवार को १ 80 बचाती है तथा रविवार को
5,950
इसमें से हैं 60 खर्च कर देती है। उसे
का मोबाइल खरीदने के लिए कितने सप्ताह बचत
करनी होगी ?​

Answers

Answered by shishir303
3

आशा घर के खर्च में से कुछ रकम बचा कर एक  मोबाइल फोन खरीदना चाहती है। प्रत्येक सप्ताह  वह सोमवार को रुपये 50, बुधवार को रुपये 100 और  शुक्रवार को रुपये 80 बचाती है तथा रविवार को  इसमें से हैं 60 खर्च कर देती है। उसे  रुपये 5,950  का मोबाइल खरीदने के लिए कितने सप्ताह बचत  करनी होगी ?​

उत्तर —

चूंकि आशा सोमवार को रु. 50, बुधवार को रु. 100 तथा बुधवार को रु. 80 बचाती है तो उसने इन तीन दिनों में कुल रुपये बचाये

= 50 + 100 + 80 = 230

इन 230 रुपये में से आशा रविवार को 60 रुपये खर्च कर देती है तो 60 निकालने पर बचत की रकम बचेगी = 230 – 60 = 170

इस प्रकार सोमवार से रविवार तक एक सप्ताह की कुल बचत हुई = 170 रुपये।

अब उसे 5950 रुपये खरीदने के लिये कुल 5950 रुपये बचाने हैं।

अतः मोबाइल के मूल्य को हम प्रत्येक सप्ताह बचाई हुई रकम से विभाजित कर लेते हैं।

माना कि आशा को A सप्ताह तक रकम बचानी है और हर सप्ताह बचाई गई रकम B है। इन दोनों का गुणन मोबाइल C के मूल्य के बराबर है...

A × B = C

A × 170 = 5950

170A = 5950

A = 5950/170

A = 35

अतः आशा को कुल 35 सप्ताह तक पैसे बचाने होंगे।

Similar questions