Hindi, asked by vasudevkrishna123, 11 months ago

आशीर्वाद की संधि विच्छेद कीजिए
Please do the sandhi viched only in Hindi.

Answers

Answered by jayathakur3939
0

आशीर्वाद की संधि विच्छेद कीजिए :-

आशीर्वाद का संधि – विच्छेद (अशी: + वाद )

संधि की परिभाषा  :-

संधि का अर्थ होता है मेल या फिर मिलना। जब हम डो शब्दों को मिलाते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनी एवं दुसरे शब्द कि पहली ध्वनी मिलकर जो परिवर्तन लाती है, उसे ही संधि कहते हैं।

जब संधि किये गए दो शब्दों को हम अलग अलग करके लिखते हैं तो वह संधि विच्छेद कहलाता है।

संधि के भेद : -

संधि के तीन भेद हैं : -

1. स्वर संधि

2. व्यंजन संधि

3. विसर्ग संधि

Similar questions