Hindi, asked by ravendrasingh5155, 3 months ago



आश्रम में सपरिवार आने वाले अतिथियों के लिए क्या
त्यवस्था होनी चाहिए?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ आश्रम में सपरिवार आने वाले अतिथियों के लिए क्या  व्यवस्था होनी चाहिए ?​

आश्रम में सपरिवार आने वाले अतिथियों के लिये एक विशाल भवन और बड़े या कई रसोईघर की आवश्यकता थी, और खेती के लिये जमीन चाहिए थी।

✎... गाँधी जी के साबरमती आश्रम में लगभग 50 व्यक्ति तो रहते ही थे। इसके अतिरिक्त हर महीने लगभग 40 से 50 अतिथि भी आते थे, जिनमें लगभग 4 से 5 सपरिवार होते थे। सपरिवार आने वाले अतिथियों के एक बड़ी व्यवस्था की जरूरत थी। आश्रम में ऐसे व्यक्तियों ऐसे अतिथियों के आने की संभावना थी जो 3 या 5 व्यक्तियों का सपरिवार हो, इसलिये आश्रम में कम से कम 3 रसोईघर चाहिये थे। अतिथियों के ठहराने के लिये बड़े भवन की आवश्यकता था, यानि ऐसा भवन जो 50 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बना हो। खेती करने के लिये भी भी कम से कम 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता थी, क्योंकि इतने लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु हल सामग्री की खरीदारी करना संभव नही था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions