Hindi, asked by SoumyaDutta8469, 11 months ago

आशावादी और निराशावादी में अंतर स्पष्ट कीजिए?

Answers

Answered by RaghavBhardwaj95
6

आशावादी वह व्यक्ति होता है जो हमेशा सकारात्मक सोचता है। सभी की जिंदगी में उतार -चढ़ाव तो चले रहते हैं परन्तु आशावादी वही होता है जो विषम परिस्थिति में भी अपनी  सकारात्मक सोच के साथ  हर मुश्किल  का हल निकलता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आशावादी व्यक्ति कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर लेता है।

निराशावादी  वह व्यक्ति होता है जो नकारात्मक सोच रखता है। निराशावादी व्यक्ति हर परिस्थिति को संदेह की भावना से देखता है। इसलिए उसका आत्मविश्वास कमज़ोर होता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल होता है।

Similar questions