आशय स्पष्ट कीजिए-
i. जुल्म करनेवाले के पास प्राकृतिक शक्ति नहीं होती
ii. मुकाबला आदमी को शक्तिशाली बना देता है।
Answers
आशय स्पष्ट कीजिए...
i. जुल्म करनेवाले के पास प्राकृतिक शक्ति नहीं होती ।
➲ जुल्म करने वाले के पास प्राकृतिक शक्ति नहीं होती क्योंकि जुल्म करने वाला मानसिक रूप से कमजोर होता है। जो मानसिक रूप से कमजोर होता है, उसके पास कोई प्राकृतिक शक्ति भी नही होती। जब तक कोई उसका मुकाबला नहीं करता, वह अपना जुल्म करता रहता है, जहाँ किसी ने उसका प्रतिरोध किया, उसका मुकाबला किया तो जुल्म करने वाले की शक्ति कमजोर पड़ जाती है। जुल्म करने वाला केवल कमजोर और मुकाबला न कर पाने वाले लोगों पर ही अपना जुल्म दिखा पाते हैं। जो उनका सामना करता है, उनका मुकाबला करता है, उनके आगे जुल्म करने वालों की एक नहीं चलती।
ii. मुकाबला आदमी को शक्तिशाली बना देता है।
➲ मुकाबला आदमी को शक्तिशाली बना देता है, क्योंकि मुकाबला करने से आदमी के अंदर हिम्मत पैदा होती है और वह हिम्मत उसके अंदर एक शक्ति का संचार करती है। यह संसार का नियम है आप जितना दबोगे लोग उतना ही दबाएंगे। यदि आप किसी के जुल्म के का प्रतिरोध करोगे, जुल्म का विरोध करोगे तो वह आप पर इतना जुल्म नहीं कर पाएगा। अन्याय के मिटाने के लिये जरूरी है कि अन्याय का डटकर सामना किया जाए। जब मुकाबला करने की हिम्मत अपने अंदर पैदा हो जाती है, तो आदमी अपने आप ही शक्ति आ जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○