Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आशय स्पष्ट करो- हाथ पकड़ फिर सदा हमारे साथ नहीं फिरती दिन-रात!
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’

Answers

Answered by nikitasingh79
177
प्रसंग :
यह पंक्तियां हमारी पाठ्य पुस्तक ‘वसंत’ की ‘ मैं सबसे छोटी होऊं’ नामक कविता से ली गई है। इस कविता के कवि सुमित्रानंदन पंत जी हैं। इस कविता में कवि ने सबसे छोटे होने की कल्पना की है ताकि उन्हें मां का स्नेह अधिक से अधिक मिलता रहे।

आशय :
छोटी बच्ची बड़ी नहीं बनना चाहती। वह सदा मां के प्यार को पाना चाहती है। वह नहीं चाहती कि वह मां के साथ को छोड़ें। बच्ची मां से कहती है कि है मां बड़ा होते ही तू हमें नहला धुला कर, खिलौने देकर अपने आप खेलने के लिए छोड़ देती है। बड़ा हो जाने पर तो मां सदा हाथ पकड़कर अपने साथ घुमाती-  फिराती नहीं है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by ar368aditya
14

प्रस्तुत पंक्तियों से कवि का आशय है कि जब हम बड़े हो जाते हैं तब बचपन की तरह वह सदा हमारे साथ-साथ नहीं रहती है? जिस प्रकार बचपन में माँ अपने बच्चों को हमेशा अपने साथ-साथ रखती है। बड़े हो जाने पर वह हमेशा हमें सम्भालने के लिए हमारे साथ-साथ नहीं रहती।

Similar questions