आशय स्पष्ट करो − (क) रस उँडेल कर गा लेती है (ख) चढ़ी नदी का दिल टटोलकर जल का मोती ले जाती है
Class 6 NCERT Hindi Chapter वह चिड़िया जो
Answers
Answered by
766
क) कवि के कहने का आशय यह है कि वह छोटी चिड़िया जंगल में जोर-जोर से मीठे स्वर में गाना गाती है। वह अपनी गले को खोलकर मधुर आवाज में गाती है। ऐसा लगता है जैसे वह अपने गीत में बहुत से रस घोलकर गा रही हो। वह यह गीत वन बाबा के लिए गाती है क्योंकि उसे जंगल से बहुत प्यार है।
ख) कवि का आशय यह है कि जब छोटी चिड़िया नदी से जल की बूंद चोंच में भरती है तो ऐसा लगता है जैसे वह नदी का दिल टटोलकर उसमें से मोती की बूंद ले जा रही है। छोटी चिड़िया बहुत स्वाभिमानी है और वह नदी से बहुत प्यार करती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
ख) कवि का आशय यह है कि जब छोटी चिड़िया नदी से जल की बूंद चोंच में भरती है तो ऐसा लगता है जैसे वह नदी का दिल टटोलकर उसमें से मोती की बूंद ले जा रही है। छोटी चिड़िया बहुत स्वाभिमानी है और वह नदी से बहुत प्यार करती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
113
क) कवि के कहने का आशय यह है कि वह छोटी चिड़िया जंगल में जोर-जोर से मीठे स्वर में गाना गाती है। वह अपनी गले को खोलकर मधुर आवाज में गाती है। ऐसा लगता है जैसे वह अपने गीत में बहुत से रस घोलकर गा रही हो। वह यह गीत वन बाबा के लिए गाती है क्योंकि उसे जंगल से बहुत प्यार है।
ख) कवि का आशय यह है कि जब छोटी चिड़िया नदी से जल की बूंद चोंच में भरती है तो ऐसा लगता है जैसे वह नदी का दिल टटोलकर उसमें से मोती की बूंद ले जा रही है। छोटी चिड़िया बहुत स्वाभिमानी है और वह नदी से बहुत प्यार करती है।
Hope it helps :)
Similar questions