Hindi, asked by Sksp1234, 1 year ago

आत्मकथ्य कविता में जीवन के किस पक्ष का वर्णन किया गया है?

Answers

Answered by Geekydude121
52
कवि ने एक नायिका के रूप में अपने जीवन के स्वप्न को अभिव्यक्त किया है। वह नायिका जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थी।

सुख की ओर अग्रसर करने वाली नायिका।

हर किसी के जीवन में कोई न कोई ऐसा आता है जो पूरे जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करता है। ऐसे व्यक्ति का जीवन में बड़ा महत्व होता है। ऐसी प्रेरणा का स्रोत जीवन को एक लक्ष्य देता है, और जीवन को किसी सार्थक कार्य में लगाने के लिए आत्मबल देता है।

जीवन के पथ पर आगे बढ़ने के पक्ष में जोर दिया गया है।

vipuldingla: thanks
Answered by pushpa5478
42
आत्मकथ्य कविता छायावादी शैली में जयशन्कर प्रसाद द्वारा लिखी गयी है
इस कविता में कवि ने जीवन के यथार्थ (वास्तविक) ऐन्व अभाव पक्ष की मार्मिक अभिव्यक्ति की है कवि अपनी सुन्दर यादो को सहारा बनाकर थके पथिक की तरह आगे बढ़ रहा है. कविता के द्वारा कवि बताना चाहता है कि हमें अपने वास्तविक जीवन को स्वीकार कर अपने पंथ पर आगे बढ़ना चाहिए.
Similar questions