Hindi, asked by PriyankaIrche, 7 months ago

आत्मविश्वास में कौन सा समास है​

Answers

Answered by ms8419133
2

Answer:

आत्मविश्वास में तत्पुरुष समास है।

This is your answer , I hope it will help you dear friend.

Answered by MysteriousAryan
1

Answer:

\sf\large\underline\red{AnSWEr}

- समास - दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को हिन्दी में समास कहते हैं।

आत्मविश्वास शब्द का समास विग्रह - आत्मा पर विश्वास (अधिकरण तत्पुरुष समास)

तत्पुरुष समास - वह समास है जिसमें बाद का अथवा उत्तर पद प्रधान होता है तथा दोनों पदों के बीच का कारक-चिह्न लुप्त हो जाता है।वह समास है जिसमें बाद का अथवा उत्तर पद प्रधान होता है तथा दोनों पदों के बीच का कारक-चिह्न लुप्त हो जाता है।

विभक्तियों के नामों के अनुसार तत्पुरुष समास के छ: भेद हैं-

कर्म तत्पुरुष - को

करण तत्पुरुष - से और के द्वारा

सम्प्रदान तत्पुरुष - के लिए और को

अपादान तत्पुरुष - से

सम्बन्ध तत्पुरुष - का , के , की

अधिकरण तत्पुरुष - में पर और पर

Similar questions