Hindi, asked by 2muna, 1 year ago

आत्मवीशवास पर अनुच्छेद

Answers

Answered by Anonymous
73
स्वयं पर यकीन, स्वयं पर विश्वास होना । जिस को स्वयं पर यकीन न हो तो वह व्यक्ति कभी भी कामयाब नहीं हो सकता । सफल होने के लिए स्वयं पर विश्वास होना बहुत जरूरी है । यदि हमें स्वयं पर विश्वास हो कि मै यह काम कर सकता हूँ तो उसे अवश्य ही पूरा कर लेंगे । परन्तु यदि पहले ही मन में यह बात हो कि पता नहीं मुझ से यह कार्य हो भी पायेगा कि नहीं, तो चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, कार्य आरम्भ ही नहीं कर पायेंगे । यदि मजबूरी में आरम्भ कर भी लें तो कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पायेंगे ।

यह आत्म-विश्वास और हिम्मत ही तो है जो हमें इस समाज में और इस संसार में जीने के योग्य बनाती है । यह हमारा हौसला और आत्म-विश्वास ही तो होता है जो हमें नकारात्मक परिस्थितियों में भी जीने की प्रेरणा देता है । कई बार हमारे जीवन में बहुत बड़े कष्ट आ जाते है परन्तु हम उस असह्य अवस्था को भी सहन कर के अपनी हिम्मत नहीं हारते क्योंकि कोई न कोई आशा होती है जिस के सहारे हम अपने जीवन को जीए चल जाते है ।☺☺☺☺
Similar questions