Hindi, asked by riitik8874, 11 months ago

आठ करोड़ प्रजा के गिड़गिड़ाकर विच्छेद न करने की प्रार्थना पर आपने ज़रा भी ध्यान नहीं दिया-यहाँ किस ऐतिहासिक घटना की ओर संकेत किया गया है?

Answers

Answered by jayathakur3939
14

प्रशन :- आठ करोड़ प्रजा के गिड़गिड़ाकर विच्छेद न करने की प्रार्थना पर आपने ज़रा भी ध्यान नहीं दिया-यहाँ किस ऐतिहासिक घटना की ओर संकेत किया गया है?

उत्तर :- आठ करोड़ प्रजा के गिड़गिड़ाकर विच्छेद न करने की प्रार्थना पर आपने ज़रा भी ध्यान नहीं दिया इन  पंक्तियों  में लेखक बंग-भंग की बात कर रहा है । लॉर्ड कर्जन ने भारत के एक भाग बंगाल को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया। अब बंगाल पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में बंट गया। बाद में बंगाल का यही पूर्वी भाग बांग्लादेश के रूप में स्थापित हो गया। भारत की आठ करोड़ प्रजा ने लॉर्ड कर्जन के आगे गुहार लगाई। उसे ऐसा करने के लिए मना किया मगर उसने किसी की न सुनी और भारत बंग-भंग करवा कर दम लिया। उसकी जिद्द के आगे कोई टिक न सका।  

Answered by Anonymous
11

आठ करोड़ प्रजा के गिड़गिड़ाकर विच्छेद न करने की प्रार्थना पर अपने जरा भी ध्यान न दिया - यहां बंगाल विभाजन को लेकर लॉर्ड कर्जन के क्रूर निर्णय की ओर संकेत किया गया है।

• लॉर्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन का निर्णय लिया जो कि भारत की एकता को खंडित करने की योजना थी।

•भारतीय जनता ने उस वक्त गिड़गिड़ाकर विनती की ऐसा न करने के लिए ।

• परन्तु लॉर्ड कर्जन ने किसी की न सुनी।

• आखिरकार बंगाल विभाजन होकर रहा।

Similar questions