Hindi, asked by rithviknani3498, 11 months ago

बिटर-बिटर देखना- यहाँ देखने के एक खास तरीके को प्रकट किया गया है? देखने संबंधी इस प्रकार के चार क्रिया-विशेषणों का प्रयोग कर वाक्य बनाइए।

Answers

Answered by jayathakur3939
6

प्रशन : -बिटर-बिटर देखना - यहाँ देखने के एक खास तरीके को प्रकट किया गया है ? देखने संबंधी इस प्रकार के चार क्रिया-विशेषणों का प्रयोग कर वाक्य बनाइए।

उत्तर :-

1. टुकुर-टुकुर देखना – बेचारा भुखा बच्चा रोटी को टुकुर-टुकुर देख रही था।

2. घूर-घूरकर देखना – मास्टर जी बच्चों को घूर घूरकर देख रहा थे ।

3. चोरी-चोरी देखना – तुम्हारा इस तरह  चोरी-चोरी देखना मुझे अच्छा नहीं लगता है।

4. कनखियों से देखना – वह मुझे कभी मुँह उठाकर नहीं देखता, जब भी देखता है,       कनखियों से देखता है।

Answered by Anonymous
8

बिटर - बिटर देखना - यहां देखने के एक खास तरीके को प्रकट किया गया है। देखने संबंधी इस प्रकार के चार क्रिया विशेषणों का प्रयोग कर बनाए गए वाक्य

• टक - टकी लगाकर देखना - भिखारी को पैसे देने के लिए मै पलटा तो वह मुझे ही

टक -टकी लगाकर देख रहा था।

• घूर - घूर कर देखना - पिछले सप्ताह हमारी गली में एक कर आया था, पकड़े जाने पर सभी उसे मारने लगे तब वह सभी को घूर घूर कर देख रहा था।

• चोरी - चोरी देखना - जब हमारे पड़ोस में लड़का , लड़की देखने गया तो दोनों एक दूसरे को चोरी - चोरी देखने लगे।

• सहमी - सहमी आंखों से देखना - मोहन अपने पिता से इतना डरता था कि पिता के घर आते ही उन्हें सहमी - सहमी आंखों से देखता था।

Similar questions