Hindi, asked by gunal8697, 11 months ago

पथेर पांचाली फ़िल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक क्यों चला?

Answers

Answered by jayathakur3939
51

प्रशन :- पथेर पांचाली फ़िल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक क्यों चला ?

उत्तर :- पथेर पांचाली फ़िल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक नहीं चला क्यूंकि , लेखक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे। काम से फुर्सत मिलने पर ही शूटिंग की जाती थी। कलाकार को इकठ्ठा करने में समय लग जाता था। पैसे का अभाव था । तकनीकी पिछड़ापन आदि।

Answered by Anonymous
27

पथेर पांचाली फिल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक चलता रहा , इसके निम्नलिखित कारण थे।

• समय का अभाव - लेखक के पास समय का अति अभाव था क्योंकि वे एक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे। लेखन क्रिया समाप्त होने पर ही वे फिल्म की शूटिंग कर सकते थे।

• आर्थिक अभाव - फिल्म की शूटिंग शीघ्र पूरी करने के लिए लेखक के पास प्राप्त पैसे नहीं थे। पैसे इकट्ठे करने में वक्त लग गया।

• कलाकारों की समस्या - लेखक के समय तथा कलाकारों के समय में सामंजस्य नहीं हो पा रहा था। जब लेखक के पास वक्त होता तो कलाकार व्यस्त होते , कलाकारों के पास वक्त होता तो लेखक व्यस्त होते।

• तकनीकी अभाव - तकनीकी अभाव के कारण स्थान, दृश्य, इनमे समस्याएं आती थी।

Similar questions