Hindi, asked by sabashia169, 10 months ago

तीन चार वाक्यों में अनुकूल प्रसंग तैयार कर नीचे दिए गए वाक्यों का इस्तेमाल करें। क. पंचहजारी अंदाज़ से सिर हिलाया। ख. आँखों के कंचे हम पर फेर दिए। ग. आ बैठे उन्हीं के ठीये पर।

Answers

Answered by jayathakur3939
5

प्रशन :- तीन चार वाक्यों में अनुकूल प्रसंग तैयार कर नीचे दिए गए वाक्यों का इस्तेमाल करें। क. पंचहजारी अंदाज़ से सिर हिलाया। ख. आँखों के कंचे हम पर फेर दिए। ग. आ बैठे उन्हीं के ठीये पर।

उत्तर :-

क. पंचहजारी अंदाज़ से सिर हिलाया |

क) हमारे पड़ोस में एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रहते थे। वे लोगों के हर कष्ट में साथ होते थे। समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे! मैंने एक दिन उनकी समाज सेवा की प्रशंसा की तो उन्होंने पंचहज़ारी अंदाज़ में सिर हिलाया।

ख. आँखों के कंचे हम पर फेर दिए |

(ख) इस पर वे अपने कार्यों की बड़ाई करने लगे। तभी मैंने उनके कुछ कारनामे बताए जिनमें वे समाज-सेवा के नाम अपनी सेवा करते हैं। इस पर वे बौखला गए और अपनी आँखों के कंचे हम पर फेर दिए।

ग.आ बैठे उन्हीं के ठीये पर।

(ग) वे सज्जन चाहे अपना फायदा देखते हों, परंतु समाज-सेवक अवश्य हैं। वे क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज-सेवी के चेले हैं। उनके जाने के बाद वे उन्हीं के ठीये पर आ बैठे।

Answered by Anonymous
1

नीचे दिए गए वाक्यों में अनुकूल प्रसंग तैयार कर , वाक्यों का इस्तेमाल

•पंच हजारी अंदाज़ में सिर हिलाया - मेरी सहेली पढ़ने लिखने में बड़ी होशियार है। उसे बहुत पुरस्कार मिलते रहते है, एक बार मैंने उससे कहा कि पूरी कक्षा में तुम्हारी ही चर्चा हो रही है तो उसने पंचहजारी अंदाज़ में सिर हिलाया।

• आंखों के कंचे हम पर फेर दिए - उस सहेली से एक दिन मैंने कहा कि ' ब' कक्षा की नैना को उससे भी अधिक अंक प्राप्त हुए है हो उसने आंखों के कंचे मुझ पर फेर दिए।

• आ बैठे उन्हीं के ठीये पर - पिता की मृत्यु के बाद दूसरे दिन ही विनोद जुआ खेलने चला

गया,इसस पर मुहल्ले वाले कहने लगे , उसे क्या फर्क पड़ता है पिता स्वर्ग भी नहीं पहुंचे

आ बैठे उन्हीं के ठीये पर।

Similar questions