Hindi, asked by nawabzadi2350, 10 months ago

मियाँ नसीरुद्दीन की कौन-सी बातें आपको अच्छी लगीं?

Answers

Answered by Anonymous
82

मियां नसीरूददीन की निम्नलिखित बातें अच्छी लगी।

• वे अपने काम के प्रति बहुत समर्पित थे। वे नान बनाने में बहुत

मशहूर थे।

• अपना काम बड़ी मेहनत व लगन से किया करते थे।

• अपने साथ काम करने वालों का बहुत सम्मान किया करते थे।

उन्हें वेतन भी बहुत अच्छा देते थे।

• लेखिका जब उनसे बात करने गई तब भी वे अपना ध्यान कम से नहीं हटा रहे थे।

• लेखिका द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के दिया।

Answered by Anonymous
7

Explanation:

मियां नसीरुद्दीन के नियम की बातें मिर्ची लगती है पहले भी जो भी बात करते थे पूरे आत्मविश्वास के साथ करते किसी महिला पत्रकार को देकर घबराती है जी देखते नहीं बातों में अदाकारी है दूसरा अपने काम और पैसे प्रति अपनी गहरी रुचि है निखिल से बात करते हैं उनका ध्यान अपने काम पर बराबर रहता है तीसरा अपने कारीगरों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें काम सिखाने के सांसदों ने अच्छे मजदूरी भी देते हैं ताकि शिकार नहीं करते हैं चौथा नसीहत दी कि मैं काम करने आता है नहीं आता इत्यादि

Similar questions