Hindi, asked by smaty1622, 1 year ago

पाठ में मियाँ नसीरुद्दीन का शब्दचित्र लेखिका ने कैसे खींचा है?

Answers

Answered by jayathakur3939
76

प्रशन :- पाठ में मियाँ नसीरुद्दीन का शब्दचित्र लेखिका ने कैसे खींचा है ?

उत्तर :- पाठ में मियाँ नसीरुद्दीन का शब्दचित्र लेखिका ने इस प्रकार खींचा है:- हमने जो अंदर झाँका तो पाया, मियाँ चारपाई पर बैठे बीड़ी का मज़ा ले रहे हैं । मौसमों की मार से पका चेहरा, आँखों में काइयाँ, भोलापन और पेशानी पर मंजे हुए कारीगर के तेवर।

Answered by Anonymous
25

मियां नसीरुद्दीन 70 वर्ष की आयु के हैं। मियां नसीरुद्दीन का शब्द चित्र लेखिका ने कुछ इस प्रकार खींचा है - लेकिन जब दुकान के अंदर झांका तो पाया कि मियां चारपाई पर बैठे बीडी का मजा ले रहे हैं। मौसम की मार से पका चेहरा, आंखों में काइया भोलापन और पेशानी पर मजे हुए कारीगर के तेवर। भी बड़े सधे अंदाज में बातों का जवाब देते हैं। कभी वे पंच हजारी अंदाज में सिर हिलाते हैं तो कभी अपनी आंखें तरेरते हैं। सबसे बड़ी बात कि वे डींगे मारने में सबसे माहिर है।

Similar questions