Hindi, asked by srujanaankam5699, 9 months ago

मियाँ नसीरुद्दीन तीसरी पीढ़ी के हैं जिसने अपने खानदानी व्यवसाय को अपनाया। वर्तमान | समय में प्रायः लोग अपने पारंपरिक व्यवसाय को नहीं अपना रहे हैं। ऐसा क्यों ?

Answers

Answered by jayathakur3939
19

प्रशन :- मियाँ नसीरुद्दीन तीसरी पीढ़ी के हैं जिसने अपने खानदानी व्यवसाय को अपनाया। वर्तमान | समय में प्रायः लोग अपने पारंपरिक व्यवसाय को नहीं अपना रहे हैं। ऐसा क्यों ?

उत्तर :- आज के परिवेश में अनेक हुनरमंद लोग अपनी संतान को उसी कला को व्यवसाय बनाने की सलाह नहीं देते या संतान स्वयं ऐसा नहीं चाहती। इसका मुख्य कारण है कि खानदानी व्यवसाय में धन-लाभ के अवसर अपेक्षाकृत कम रहते हैं । दूसरा कारण यह भी है कि आजकल खानदानी हुनर के प्रशंसक नहीं रहे । आधुनिकता और भौतिकता के युग में कला को मान नहीं मिल रहा है ।

Answered by Anonymous
15

मियां नसीरुद्दीन तीसरी पीढ़ी के है, जिसने अपने खानदानी व्यवसाय को अपनाया। वर्तमान समय में लोग सपने पारंपरिक व्यवसाय को नहीं अपना रहे , इसके निम्नलिखित कारण है।

• आजकल व्यवसाय से अधिक लोग सरकारी नौकरी करना पसंद करते है।

• आजकल व्यवसाय करना उतना आसान नहीं रहा जितना पहले हुआ करता था।

• पुराने जमाने में जो काम पिता किया करता था वही काम संतान भी किया करती थी। अब ऐसा नहीं है , माता पिता चाहते है कि हमारी संतान पढ़ लिख कर किसी अच्छे तथा बड़े ओहदे पर काम करे।

• आजकल बच्चो को अपने पिता जैसा कार्य करने में रुचि नहीं रही।

Similar questions