History, asked by bdas47611, 8 months ago

आदिमानव यायावर क्यों थे?​

Answers

Answered by anshu2748
16

जिसके जीवन का कोई निश्चीत उद्देश्य ना हो उसे यायावर कहते हैं

Explanation:

आदिमानव यायावर इसलिए थे क्युकी वे उतने विकसित नहीं थे आदिमानव का विकाश समय समय पर हुए है। विकाश के अभाव से उनके पास कोई निश्चत उद्देश्य नहीं था।

Answered by arshikhan8123
3

उत्तर:

एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले व्यक्ति यायावर को  कहते हैं ।

व्याख्या :

आदिमानव भोजन की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे शुरुआत से ही वे अपना जीवन जीने के लिए पौधों के फूल और पत्ते खाते थे क्योंकि उन्हें खेती की जानकारी नहीं थी और वे फल और सब्जियां उगाते थे जो वे समूहों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे कभी-कभी वे किसी जंगली जानवर का शिकार करने और उनका मांस खाने के लिए उपयोग करते थे इसीलिए जब एक स्थान पर उनके खाने की सारी चीजें समाप्त हो जाती थी तो उन्हें भोजन के तलाश में दूसरे जगह जाना पड़ता था इसीलिए आदिमानव को यायावर कहा जाता है।

#SPJ5

Similar questions