आदुनिक शिक्षा प्रणाली पर संवाद
Answers
आधुनिक शिक्षा प्रणाली ने देश में प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा के द्वार खोल दिये हैं । हर स्थान पर व हर गाँवो में शिक्षा के अवसर जुटाये जा रहे हैं । शिक्षालयो में किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं बरता जाता है ।
चौदह वर्ष तक अनिवार्य शिक्षा कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत आठवी कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों से किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है । माध्यमिक स्तर तक बच्चे को लगभग हर विषय का ज्ञान कराया जाता है जो जीवन के लिए उपयोगी है ।
उसके बाद डिग्री स्तर पर उसको एक विषय में पारंगत बनाया जाता है ताकि वह एक विषय का पूर्ण ज्ञान व हर विषय का थोड़ा-थोड़ा ज्ञान रखता हो । दसवी कक्षा के बाद छात्र अपनी रुचि के अनुसार अपनी योग्यता बढ़ा सकता है । जो आई॰टी॰आई॰ पोलिटैस्निक आदि औद्योगिक शिक्षा प्राप्त करना चाहता है, वह वहाँ प्रवेश ले सकता है और जो व्यक्ति आगे पढ़ना चाहता है वह पढ़ सकता है ।