Social Sciences, asked by ranunishad56632, 2 months ago

आथिर्क नियोजन के चार लाभ का वर्णन कीजिये​

Answers

Answered by cnchaudhary
1

Explanation:

ये सभी लाभ हैं

आर्थिक नियोजन के उद्देश्य का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गो में आय तथा सम्पत्ति के असमान वितरण को कम करना होता हैं।

आर्थिक नियोजन के माध्यम से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर उत्पादन, आय तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना होता हैं।

संतुलित क्षेत्रीय विकास करना आर्थिक नियोजन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

इसका लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना होता है।

Similar questions