Hindi, asked by shrikishan621, 3 months ago

भारत में असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए पत्र​

Answers

Answered by ManalBadam
0

शिकायत देकर की असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग

अमर उजाला ब्यूरो

चरखी दादरी।

स्थानीय वार्ड-16 के निवासियों ने उनके क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की बढ़ती घटनाओं पर रोष प्रकट किया है। इन लोगों ने शहर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है।

सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई रिपोर्ट में वार्ड निवासी सतबीर सिंह ने बताया कि झाडू़ चौक से चरखी गेट को जाने वाली गली में असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। जब इन्हें रोका जाता है तो मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं। शिकायतकर्ता सतबीर सिंह ने बताया पुलिस मेें शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन कोई खास कार्रवाई आज तक अमल में नहीं लाई गई है, इससे वार्ड के लोगों में रोष बना हुआ है। इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।

Answered by Ukstudent
0

 

सेवा में

पुलिस आयुक्त

पूर्वी दिल्ली 11001

 

विषय :-  विगड़ती कानून व्यवस्ता की और ध्यान दिलाते हुए उसमें सुधार हेतु पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं कृष्णा नगर कि निवासी हूं। यहां मैं 15 वर्ष से निरंतर रह रही हूं , हमें आज तक यहां आज तक किसी कानूनी व्यवस्था को लेकर कोई चिंता व विरोध नहीं था। अभी कुछ समय से यहां के क्षेत्र में , बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व घूमने लगे हैं। यह असमाजिक लोग आपस में गाली – गलौज करते , महिलाओं के साथ छेड़ – छाड़ व छीन – झपट की घटना को अंजाम देने को आतुर रहते हैं।

यह लोग बिना किसी कारण राहगीरों को रोककर उनसे मारपीट करते और सामान छीन कर फरार हो जाते। इतना ही नहीं इन लोगों ने आने – जाने वाली पटरियों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शाम होते ही यह लोग जुआ खेलते हैं और शराब पीते हैं , और अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली – गलौज करते रहते हैं। जिसके कारण शाम होते ही कोई महिला सड़क पर निर्भीक रूप से निकल भी नहीं सकती।

अतः श्रीमान से निवेदन करती हूं कि इस बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देकर यथाशीघ्र इस समस्या से हम सभी को निजात दिलाएं।

धन्यवाद

प्रार्थी

सुनीता

पता कृष्णा नगर दिल्ली

Similar questions