Science, asked by Rhea967, 1 year ago

आद्य पृथ्वी के अपचायक वायुमण्डल के आधुनिक ऑक्सीकारक वायुमण्डल में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है
(अ) सरल कार्बनिक पदार्थ
(ब) जटिल कार्बनिक पदार्थ
(स) प्रकाश संश्लेषी जीवों की संख्या में वृद्धि
(द) प्रकाश संश्लेषी जीवों की संख्या में कमी।

Answers

Answered by dk6060805
0

Answer:

(स) प्रकाश संश्लेषी जीवों की संख्या में वृद्धि

Explanation:

आद्य पृथ्वी के अपचायक वायुमण्डल के आधुनिक ऑक्सीकारक वायुमण्डल में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है - प्रकाश संश्लेषी जीवों की संख्या में वृद्धि

पृथ्वी के चारों ओर व्याप्त गैसीय आवरण को वायुमण्डल कहा जाता है, जो पृथ्वी के गुरुत्वीय बल के कारण पृथ्वी के साथ संलग्न है | यह सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों के अवशोषण और ग्रीनहाउस प्रभाव द्वारा दिन व रात के धरातलीय तापमान को संतुलित रखकर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करता है |  

वायुमण्डल का संघटन निम्न तत्वों से मिलकर बनता है-

गैस

जलवाष्प

धूलकण

वायुमण्डल में 78% नाइट्रोजन, 21%ऑक्सीजन, 0.93% आर्गन, 0.03% कार्बन डाई ऑक्साइड तथा अल्प मात्रा में हाइड्रोजन, हीलियम, ओज़ोन, निऑन, जेनान आदि गैसें उपस्थित रहती हैं।

Similar questions