‘आधुनिि भारत िी प्रगनत में िाधाएं’ पर निबंद
Answers
Answer:
Essay On Modern India In Hindi
15 अगस्त 1947 के दिन भारत स्वतंत्र हुआ था, उस दिन को आज 75 साल पूरे हो चुके हैं. इन वर्षों में हमने क्या अर्जित किया तथा हम अपने निर्धारित लक्ष्यों से कितने पीछे है इसकी समीक्षा करे तो पाएगे कि भारत के लिए कई मायनों में आधुनिक शब्द बहुत बड़ा हैं.
हम 21 वीं सदी के भारत, प्रगतिशील भारत की संकल्पनाओं को गढ़ते है, आंकड़ों में हम पाकिस्तान को हरेक धरातल पर कमतर आंकते है. मगर क्या हमने कभी लोगों के रहन सहन मूलभूत आवश्यकताओं की स्थिति, संसाधन विभाजन एवं भागीदारी के क्षेत्रों में विकास दर के मामले में विश्व के बड़े देशों के नजदीक भी पहुँच पाए हैं.भारत दुनियां के बड़े देशों में से एक है यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी जनआबादी एवं सर्वाधिक युवा शक्ति का देश है फिर हम अपनी तुलना दुनियां के निम्न स्तरीय देश से हर बार क्यों करते हैं.
हमारा भारत कितना आधुनिक हुआ है इसे समझने के लिए हमें अपने पड़ोसी चीन की तरफ रूख करना चाहिए, जो हमसे दो वर्ष बाद स्वतंत्र हुआ तथा आज चीन की गिनति विश्व के सबसे विकसित देशों में की जाती हैं, इसकी तुलना में आधुनिक भारत को महज एक बड़े बाजार की तरजीह दी जाती हैं.
हाँ इन 7 दशकों में हम गरीबी को 25 प्रतिशत से पन्द्रह प्रतिशत ला पाए हैं, लोगों को रोजगार मिल रहा है सड़कें, टेलीफोन, कृषि, आदि सुकून देने वाले क्षेत्र हैं.
आधुनिक भारत में आज भी आबादी का एक बड़ा तबका रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रहा हैं. 30 करोड़ लोग आज भी गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने के लिए मजबूर हैं. देश के संसाधनों पर आबादी के मात्र 10 प्रतिशत लोगों का अधिकार हैं.
शेष गरीब एवं निम्नवर्गीय लोगों के लिए जीवन संघर्ष की तरह बीत रहा हैं. स्वतंत्रता मिलने के बाद आधारभूत उद्योग कपड़ा, टेक्सटाइल, परिवहन, कृषि, उद्योग तथा संचार के क्षेत्र में हमने यथेष्ठ उन्नति की हैं आज हमारा देश कृषि में पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होने के साथ ही उत्पादों का निर्यात भी करता हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार की कई योजनाओं मेड इन इंडिया, इंडिया फ़ास्ट, डिजिटल इंडिया जैसे कदमों से भारत की आवश्यकता की वस्तुएं अब देश में ही निर्मित हो रही हैं. DRDO भारत के रक्षा एवं सैन्य उपकरणों का निर्माण स्वदेश में ही कर रहा हैं.