Science, asked by athelene9823, 1 year ago

आधुनिक आवर्त सारणी में पहले दस तत्वों में कौन सी धातुएँ हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
47

उत्तर :

आधुनिक आवर्त सारणी में पहले दस तत्व हैं - हाइड्रोजन (H), हीलियम ( He), लीथियम (Li) , बेरेलियम (Be) , बोरोन (B), कार्बन (C), नाइट्रोजन (N) , ऑक्सीजन (O), फ्लोरिन  (F) और नियॉन (Ne) ।

आधुनिक आवर्त सारणी में पहले दस तत्वों में 2 धातुएं है -  लीथियम (Li का परमाणु क्रमांक = 3) तथा बेरेलियम (Be का परमाणु क्रमांक = 4) हैं

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by Anonymous
15

आधुनिक आवर्त सारणी में पहले दस तत्वों में 2 धातुएं है -  लीथियम (Li का परमाणु क्रमांक = 3) तथा बेरेलियम (Be का परमाणु क्रमांक = 4) हैं ।

Similar questions