Hindi, asked by aarushi3159, 2 months ago

आधुनिक जीवन की समस्याएं और संदर्भ मे तैलिए और स्ट्राइक का विश्लेषण करें

Answers

Answered by pradeshbandhu7776
2

Explanation:

रफ़ीटडफुहदयोफ्फिशव्हवक्वज

Answered by krishna210398
0

Answer:

आधुनिक जीवन की समस्याएं और संदर्भ मे तैलिए और स्ट्राइक का विश्लेषण करें

Explanation:

वस्तुतः समाज की सभी समस्याओं का मूल कारण जनसंख्या में अनपेक्षित गति से सतत वृद्धि होना है। हमारे साधन सीमित हैं; जो बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण अधिक लोगों में बटते जा रहे हैं; परिणामतः न तो हमें अच्छा भोजन मिलता है और न ही अच्छी सुविधाएँ; न अच्छे कपड़े और न ही रहने के लिए अच्छा मकान।

हमारा आधुनिक जीवन भौतिक सुख सुविधाओं से परिपूर्ण तथा बाहरी विकास पर ही केन्द्रित हो गया है। आन्तरिक विकास को उपेक्षित कर मानव जीवन का सन्तुलन तो बिगड़ा ही है। साथ ही विलासिता की भोग सामग्रियों से घिरा मानव भीतर ही भीतर एकंाकी, अपूर्ण व रिक्त सा अनुभव करता है। जीवन के वास्तविक आनन्द की प्राप्ति में गीता की अहम भूमिका है जो भोग में नहीं अपितु कर्म में ही जीवन का आनन्द लेने का सन्देश प्रदान करती है। लगभग सभी विकसित देशों में यह स्थिति समान रूप से समस्या बनकर वहाॅं के नागरिकों के समक्ष खड़ी है। अनिद्रा, बेचैनी, अवसाद, तनाव ने मानव के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगा दिये हैं। परन्तु गीता आज मानव की इन असीमित समस्याओं का एकमात्र समाधान व दृढ़ आधार के रूप में प्रस्तुत है। गीता भोग में अनासक्ति व योग को ही जीवन जीने की शैली के रूप में प्रेरित करती है।

आधुनिक जीवन की समस्याएं और संदर्भ मे तैलिए और स्ट्राइक का विश्लेषण करें

https://brainly.in/question/43049472?msp_srt_exp=4

Adhunik Jeevan Ki samasya in Hindi essay

https://brainly.in/question/8273823?msp_srt_exp=4

#SPJ3

Similar questions