Business Studies, asked by koushlendravais247, 1 year ago

आधुनिक कार्यालय में होना चाहिए –
(अ) सुन्दर भवन
(ब) उपयुक्त फर्नीचर
(स) आधुनिक श्रम – संचक यन्त्र
(द) उपरोक्त सभी

Answers

Answered by SanwiG
0

Answer:

it is a major countries of the second world war by the excess of outline map

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब है...

(द) उपरोक्त सभी  

Explanation:

एक आधुनिक कार्यालय में ऊपर दिए गए सारे विकल्प आवश्यक होते हैं। एक आदर्श आधुनिक कार्यालय के लिए एक सुंदर व आकर्षक भवन होना अति आवश्यक है जिसमें पर्याप्त रोशन और हवा का आवागमन हो, और पर्याप्त साफ-सफाई हो। इस आधुनिक कार्यालय में आवश्यकता अनुसार सुविधाजनक फर्नीचर तथा आवश्यक आधुनिक उपकरण होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है ताकि कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी सुविधाजनक होकर अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य कर सकें। यह सारी व्यवस्था कार्यालय प्रबंधन के अंतर्गत आती है।

किसी भी कार्यालय में कार्य के संपादन हेतु परंपरागत एवं आधुनिक उपकरण का उपयोग किया जाता है और उपयुक्त फर्नीचर प्रयुक्त होता है। इस फर्नीचर में फाइलें और किताबें आदि रखने के लिए अलमारियां, बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां और लिखने के लिए सुविधाजनक टेबल है। इसके साथ ही कंप्यूटर पर काम करने के लिए कंप्यूटर टेबल, कंप्यूटर स्कैनर, प्रिंटर, फैक्स मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी आवश्यक होते हैं।

Similar questions