Social Sciences, asked by PragyaTbia, 1 year ago

आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में सत्ता की साझेदारी के अलग-अलग तरीके क्या हैं? इनमें से प्रत्येक का एक उदाहरण भी हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
113

उत्तर :  

आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में सत्ता की साझेदारी के अलग-अलग तरीके निम्न प्रकार से हैं :  

(क) सरकार के अलग-अलग अंगों में सत्ता का बंटवारा होता है तथा यह अंग है -  विधायिका , कार्यपालिका तथा न्यायपालिका। विधायिका सरकार का वह अंग है जो देश के लिए कानून बनाती है‌।  कार्यपालिका वह अंग है जो विधायिका के फैसलों को लागू करती है तथा न्यायपालिका सरकार का वह अंग है जो उन कानूनों का प्रयोग करती है। इसका अर्थ है कि न्यायपालिका उन कानूनों को, कानून तोड़ने वालों पर प्रयोग करती है, जिन्हें कार्यपालिका द्वारा लागू किया जाता है तथा विधायिका द्वारा बनाया जाता है। यह इस तरह से है क्योंकि सत्ता को सरकार के अलग-अलग अंगों में बांटा गया है ताकि कोई भी दूसरे अंगों पर अपनी शक्तियों का प्रयोग न कर सके।

उदाहरण : हमारे देश में सत्ता को सरकार , अधिकारी तंत्र तथा न्यायालयों में संविधान द्वारा विभाजित किया जाता है।

(ख) सत्ता को सरकार के अलग-अलग स्तरों में विभाजित किया जाता है । इसका अर्थ है कि संघीय सरकार की सरकार में एक सामान्य अथवा केंद्रीय सरकार होती है जिसके पास संपूर्ण देश में निर्णय लागू करने का अधिकार होता है तथा देश में कई प्रांतीय अथवा राज्य सरकारें होती हैं जो कि अलग-अलग प्रांतों में कार्य करती है । इसे सत्ता का संघीय बंटवारा कहा जाता है । इस प्रकार यह नियम सरकार के निचले स्तरों पर भी लागू होता है जो कि प्रांतीय सरकार से भी नीचे होते हैं। इसे सत्ता का आध्यात्मिक बंटवारा भी कहा जाता है।

उदाहरण : हमारे देश भारत में भी संविधान ने शक्तियों को केंद्र तथा राज्य सरकारों में विभाजित किया हुआ है।

(ग) सत्ता की साझेदारी के तीसरे प्रकार में सत्ता को देश के अलग-अलग सामाजिक समूहों में विभाजित किया जाता है जैसे कि भारतीय समुह तथा धार्मिक समूह।  सत्ता की साझेदारी के इस तरीके को कई देशों में प्रयोग किया जाता है ताकि अल्पसंख्यक समुदायों को सत्ता में ठीक हिस्सा प्राप्त हो सके । बेल्जियम में सामुदायिक सरकार की स्थापना की गई है ताकि सभी बहुसंख्यक तथा अल्पसंख्यक समुदायों को सत्ता में समान भागीदारी दी जा सके । कई देशों में तो समाज के कमजोर तबकों को प्रतिनिधित्व देने के लिए संवैधानिक उपबंध किए गए हैं।

उदाहरण : बेल्जियम की ‘सामुदायिक सरकार’ सत्ता की साझेदारी की इस प्रकार का उदाहरण है।

(घ) सत्ता की चौथी तथा अंतिम प्रकार की साझेदारी में सत्ता को अलग अलग राजनीतिक दलों तथा दबाव समूह में विभाजित किया जाता है । बहुदलीय प्रणाली में, हर एक दल सत्ता प्राप्त करने के लिए चुनाव लड़ता है तथा प्रत्येक दल जितनी मर्जी चाहे वोटें प्राप्त करने के लिए स्वतंत्र होता है। आजकल तो यह एक प्रकार का चलन हो गया है कि प्रत्येक चुनाव के बाद नया दल सत्ता में आता है। यहां तक की कई दल इकट्ठे होकर सरकार का गठन करते जिसे गठबंधन सरकार कहा जाता है।

उदाहरण :  भारत में बहुदलीय प्रणाली है जहां पर कांग्रेस , बीजेपी,  बीएसपी इत्यादि जैसे कई दल है तथा हर एक दल के पास चुनाव लड़कर बहुमत प्राप्त करने के संपूर्ण अवसर होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by rashmipriya049
21

Answer:

1st answer is best

thanks !!

Similar questions