आधुनिक संदेशवहन. (टिपा लिहा)
Answers
भारत मे मोबाइल, कॉम्पुटर आदी संदेश वाहन के साधन है.
यह साधन मानव के लिये अजतक बहुत उपयुक्त साबित हुए है. भगवान ने दिया हुआ यह एक सर्वोत्कुष्ट वरदान है. मगर यह सिर्फ मानव के लिये.
क्या आप सोच सकते है कि यह बाकी जाणवरो के लिये कितने हानिकारक है??? मानव इन चिजोका लाभ उठा रहा है. मगर प्राणीयों कि संख्या दीनबंदीनं कम हो रही है. चिडियोकी फोन के रेडिएशन्स के कारण मौत हो राही है.
मगर हमे उससे क्या??? ऐसा हि सब लोक सोच रहे है.
उन्हे प्रनियो कि चिंता नहीं है.
मोबाईल्स खराब होणे पर हम उसे फेक देते है, तो उसके पार्टस बिखर जाते है. जो गाये खुले आम फिरती है वह उसकी बॅटरी या प्लास्टिक खा कर उनकी भी मौत होती है.
हमारे लिये उसका लाभ हि मायने राखता है मगर उन बेचारो के लिये उससे हानी होती है.
सिर्फ जाणवरो को हि नहीं बल्की हमारे बचोन को भी उसका नुकसान होता है. हमारे बचो कि आँखे उससे खराब हो जाती है. और दिमाख पर भी परिणाम होता है.
प्राचीन काल में पत्रों का आदान-प्रदान कबूतर के द्वारा होता था | उन्हें ही संदेशवाहक के रूप में इस्तेमाल किया जाता था | कालांतर में चीजें बदलने लगी । परिवर्तन हुए | डाक सेवाए आरंभ हुई | जिसमें लोग अंतर्देशीय, लिफाफा तथा पोस्टकार्ड के द्वारा अपने संदेश पहुंचाने लगे | तार (टेलीग्राम )का इस्तेमाल किसी संकट काल के समय उपयोग में किया जाता क्योंकि टेलीफोन उस समय इतना सस्ता एवं सुलभ नहीं था | अब जमाना बदल चुका है | आज संदेश-वहन के रूप में एक से बढ़कर एक साधन उपलब्ध है | आप देश के किसी भी कोने में बैठ कर दूसरे देश में बैठे व्यक्ति को तुरंत तत्क्षण अपना संदेश पहुंचा सकते हैं | इसमें सर्वप्रथम मोबाइल फोन उल्लेखनीय है | जिसमें एस एम एस की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी | तत्पश्चात संगणक में ईमेल के माध्यम से यह संदेशे पहुंचाए जाने लगे और धीरे-धीरे ऐसी कई एप्लीकेशन बनाई गई जिनके माध्यम से संदेश अथवा अपनी राय तुरंत जनता तक पहुंचाए जाने लगी | इसके अंतर्गत व्हाट्स अप,फेसबुक, ट्विट्टर आदि है | इसके कई लाभ हुए | सबसे बड़ा लाभ तो इसमें यही हुआ कि लोग अद्यतन रहने लगे | जानकारियों का समूह एक स्थान से दूसरे स्थान पर तुरंत पहुंचने से विश्व के प्रत्येक व्यक्ति तात्कालिक परिस्थितियों से हर समय अद्यतन रहने लगे | इसे संचार क्रांति का नाम दिया गया । इसकेे अंतर्गत लोगों की मानसिकता किसी विषय-विशेष पर क्या है यह भी जानने का अवसर हाथ लगा । अधिक से अधिक लोगों के संपर्क दायरे बढ़ने लगे | जिसके कारण वैश्वीकरण में विश्व-बंधुत्व को बढ़ावा मिला | लोगों को सभी प्रकार के हुनर सीखने के मौके हाथ लगे | इसके माध्यम से व्यवसाय जगत में कई प्रकार के नए-नए परिवर्तन प्रारंभ हुए | जिससे लोगों की जीवनशैली में बदलाव आए। इस क्रांति का एक दूसरा पक्ष यह भी रहा कि कई प्रकार के साइबर क्राइम होने लगे जिसने अपराध जगत की काफी सहायता की | यह इसकी सबसे बड़ी हानि हुई है | इसके अलावा पहले से कुछ जानकारियां प्राप्त होने के कारण अपराधी सचेत रहकर अपना कार्य करने लगे | चोरी अपहरण तथा जानमाल के नुकसान के अलावा अन्य कई अापराधिक प्रवृतियों को इसके माध्यम से बढ़ावा मिला । यह इसकी बहुत बड़ी हानि है । कई लोग इसके आदी भी बनने लगे | जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न हुई | ऐसे कई तरह के शारीरिक नुकसान भी लोगों को झेलने पड़े। कई लोगों ने संदेशों के माध्यम से इसे अपनाकर इसका दुरुपयोग भी किया ।