Hindi, asked by sangita123999rpa3rbh, 1 year ago

आधुनिक शिक्षा प्रणाली पर अनुच्छेद 100 शब्द

Answers

Answered by kairakhan
34
आजकल की आधुनिक शिक्षा प्रणाली कुछ बेकार ढंग से चली आ रही है प्राइवेट स्कूलों में तो सही है सरकारी स्कूलों में या सही प्रकार से नहीं चल रही है बच्चे को सिर्फ मिड डे मील खाने के लिए बुलाया जाता है पढ़ाई तो कुछ होता ही नहीं वहां पर डिसिप्लिन तक नहीं है मैं अपने बारे में कहो तो मैं भी खुश सरकारी स्कूल से हूं वहां मैं सब जानती हूं क्या होता है नहीं होता है तो इस प्रकार मैं कह सकती हूं कि वहां पर किसी भी प्रकार की कोई भी पढ़ाई नहीं होती सिर्फ बच्चे जाते हैं और खाते हैं और बैठते हैं और कुछ नहीं इसलिए आज हम सभी यह सब बातें सरकार तक पहुंचाएंगे कि हमारे सरकारी स्कूलों में भी अच्छी पढ़ाई हो अच्छी तरह के डिसिप्लिन हो अच्छे टीचर सुनाए जाएं जिस प्रकार हमारे भारत के आने वाले भविष्य अच्छे बन सके आज कल की शिक्षा प्रणाली इतनी घटिया तरीके से चल रहे हैं जिन्हें संभालने में हमें वर्षों लग सकते हैं

sangita123999rpa3rbh: Thanks
kairakhan: वेलकम
Similar questions