Hindi, asked by poonamshrivastava259, 2 months ago

आधुनिक युग की सर्वाधिक भयंकर समस्याओं में से एक है – प्रदूषण | इसी
प्रदूषण के कारण आज धरती विनाश के कगार पर खड़ी है | प्रदूषण के कारण
वायुमंडल का तापमान बढ़ता जा रहा है और अल्पवृष्टि, अतिवृष्टि तथा
अनावृष्टि होने लगी है | प्रदूषण का प्रमुख कारण विश्व का औद्योगीकरण है |
दिन-पर-दिन बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण मनुष्य की आवश्यकताएँ भी बढ़ती
जा रही हैं | इन्हें पूरा करने के लिए मनुष्य अंधाधुंध वृक्षों को काटता चला जा रहा
है| मनुष्य यदि स्वयं को और धरती को बचना चाहता है तो उसे वृक्षों को काटने की
अपेक्षा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे |
क) गद्यांश में किस समस्या पर चिंता प्रकट की गई है ?
ख) प्रदूषण का क्या प्रभाव पड़ता है ?
ग) प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है ?
घ) पेड़ों की कटाई का मुख्य कारण क्या है ?
ड.) पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आप क्या करेंगे ?

pls answer me fast please

Answers

Answered by sanjay047
0

Explanation:

1. ans. प्रदूषण 2. ans हवा में अवांछित गैसों की उपस्थिति से मनुष्य, पशुओं तथा पक्षियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे दमा, सर्दी-खाँसी, अँधापन, श्रव का कमजोर होना, त्वचा रोग जैसी बीमारियाँ पैदा होती हैं। लंबे (लम्बे) समय के बाद इससे जननिक विकृतियाँ उत्पन्न हो जाती हैं और अपनी चरमसीमा पर यह घातक भी हो सकती है।

3 Ans दिन-पर-दिन बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण मनुष्य की आवश्यकताएँ भी बढ़ती

4 ans. इन्हें पूरा करने के लिए मनुष्य अंधाधुंध वृक्षों को काटता चला जा रहा

इन्हें पूरा करने के लिए मनुष्य अंधाधुंध वृक्षों को काटता चला जा रहा है| मनुष्य यदि स्वयं को और धरती को बचना चाहता है तो उसे वृक्षों को काटने की

5 ans अपेक्षा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे |

Similar questions