Hindi, asked by vanshminz001, 5 months ago

आधार कार्ड के कितने अनुभाग होते

1

2

3

4​

Answers

Answered by preetamhiremath
0

Answer:

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है।[4] यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।

Explanation:

देश

भारत

मन्त्रालय

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत

प्रमुख लोग

* जे. सत्यनारायण, भा.प्र.से., अध्यक्ष (Chairman), UIDAI

पंकज कुमार, भा.प्र.से., मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (CEO), UIDAI

शुरू

28 जनवरी 2009; 11 वर्ष पहले[1]

बजट

₹11,366 करोड़ (US$1.66 बिलियन) (अगस्त 2019 तक)[2]

वर्तमान स्थिति

जनवरी 2020 तक 1.253 अरब (बिलियन) धारक[3]

Similar questions