Political Science, asked by ANIRUDHSAXENA9763, 1 year ago

आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड में अंतर बताइए?

Answers

Answered by ishan14bh
1
the huhfudsi as da UN da I'm
Attachments:
Answered by shishir303
3

            आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड में अंतर

आधार कार्ड — आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला विशिष्ट पहचान पत्र है। इस कार्ड में 12 अंको की एक संख्या होती है जो युनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जिसे ‘भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण’ (Unique Identification Authority of India) जारी करता है।

ये 12 अंको की संख्या भारत के किसी नागरिक की विशिष्ट पहचान है। ‘आधार’ भारत सरकार की योजना है और पूरे देश में हर प्रांत के लिये है। ‘आधार कार्ड’ में व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि और पते का भी उल्लेख होता है। इसका उपयोग नाम और पते के साक्ष्य के रूप में किया जा सकता है। सरकार की कई योजना का लाभ लेने के लिये आधार कार्ड का होना आवश्यक है। इस योजना की शुरुआत 2009 में की गई थी।

भामाशाह कार्ड — ‘भामाशाह कार्ड’ की योजना एक राष्ट्रीय योजना न होकर भारत के राज्य राजस्थान की सरकार द्वारा राजस्थान के निवासियों के लिये आरंभ की गई एक योजना है। ये योजना राजस्थान की तत्कालीन बीजपी सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के नाम पर शुरु की गई एक योजना थी। इस योजना में परिवार का मुखिया एक महिला को मानकर उनके नाम भामाशाह कार्ड बनाया गया और उनके नाम बैंक अकांउट खोले गये। जिससे सरकार से मिलने सभी आर्थिक सहायता आदि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच सके। बाद में राजस्थान में सरकार बदलने पर और कांग्रेस की सरकार आने पर इस योजना को बंद कर दिया गया। पुनः बीजेपी की सरकार आने पर इस योजना को पुनः चालू किया गया।

Similar questions