Social Sciences, asked by yogiyadav10dhanbad, 7 months ago

) आधारभूत चट्टान के नाम से .......
चटटान को जाना जाता है।
उत्तर लिखें​

Answers

Answered by habimam143
0

उत्तर: आग्नेय (igneous)

explanation:

आग्नेय चट्टान ज्वाला मुखी के लावा के ठंडे होने से बनते है।

आग्नेय चट्टान दो प्रकार के होते है:-

१. अंतरभर्दी चट्टान (intrusive)

२. वाहिरभेदी चट्टान (extrusive)

Answered by tiwariakdi
1

Answer:

आधारभूत चट्टान के नाम से आग्नेय चट्टान को जाना जाता है।

Explanation:

  • आधारभूत चट्टान अर्थात नाम से ही स्पष्ट हो रहा है ऐसी चट्टान जो आधार हो।
  • इस प्रकार की चट्टानों का निर्माण ज्वालामुखी के द्वारा निकले हुए लावे जिन्हे हम सामान्य भाषा में मैग्मा कहते है, उनके द्वारा होता हैं।
  • ज्वालामुखी से निकलने वाली मैग्मा सामान्य रूप से गर्म तप्त एवं तरल होती है,समय के साथ साथ जब वह लावा ठण्डा हो जाती है, तब वे ठोस अवस्था को प्राप्त कर लेती है, ठोस अवस्था को प्राप्त करने के उपरांत वह एक चट्टान का रूप ले लेती है, जिन्हे हम सामान्य भाषा में आधारभूत चट्टान एवं आग्नेय चट्टान कहते है।
  • इस प्रकार की चट्टानें सामान्य रूप से पृथ्वी के ऊपरी सतहों पर पायी जाती है.
  • जैसा की हम जानते है इन चट्टानों का निर्माण ज्वालामुखी के द्वारा होता है, अतः यह अनुमानित है की इन प्रकार के चट्टानों का पृथ्वी पर अस्तित्व पृथ्वी की उत्पत्ति के समय से ही है।
  • सामान्य रूप से आग्नेय चट्टान चार प्रकार की होती है - फेल्सिक, मध्यवर्ती, माफिक और अल्ट्रामैफिक।

#SPJ2

https://brainly.in/question/27753810

https://brainly.in/question/43125538

Similar questions