आवारा कुतों के कारण आपकी बस्ती में
जो समस्या आ गई है इसका विवरण देते हुए
स्वास्थ्य अधिकार्य को शीघ उपाय करे
का भरोध करते हुए पत्र लिहा इस को पत्र लिखो
Answers
Answer:
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली :
क्षेत्र में जगह-जगह आवारा पशुओं की समस्या के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या डाबड़ी, मंगलापुरी, नसीरपुर, ख्याला व पंखा रोड सहित कई क्षेत्रों में दिखाई देती है, लेकिन सबसे अधिक यह समस्या डाबड़ी व पंखा रोड पर दिखाई देती है। कई बार इन पशुओं के कारण सड़क पर जाम लग जाता है।
पंखा रोड के किनारे जगह-जगह कूड़ा घर बने हैं। आसपास की कॉलोनियों से यहां कूड़ा इकट्ठा कर फेंक दिया जाता है। जहां कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, उस जगह आसपास की जमीन कच्ची है। कूड़े के ढेर को समय पर उठाया भी नहीं जाता। इस बीच कूड़ा बीनने वाले प्लास्टिक या अन्य ऐसी चीजों के लालच में कूड़े के ढेर को बिखेर देते हैं। बिखरे हुए कूड़े के ढेर के पास खाने के लालच में आवारा पशु आ जाते हैं और देखते ही देखते इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है। कई बार स्थिति ऐसी रहती है कि सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है। इससे यातायात बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की समस्या और यहां पसरी गंदगी से लोग परेशान हैं। मंगलापुरी व नसीरपुर में समस्या का कारण सब्जी मंडी है। यहां दुकानदार बची हुई सब्जी सड़क पर फेंक देते हैं।
सीमा विवाद का बहाना
Mark as brainliest