Hindi, asked by shouryakumar88, 2 months ago

आवारा पशु
की देखभाल हेतु

अपने मित्र को किसी स्वयसेवी सस्ंथा (NGO) से
जड़
ने के लिए प्रेरित करत हु
ए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by sandeepkamboj595
3

Answer:

Covid-19 की वजह से गाँवों और शहरों में घूमते हुए पशु जैसे गाय, बैल, भैंस आदि पशुओं को अत्यंत दयनीय दशा में हैं। एक ऐसे देश में जहाँ जीवमात्र के प्रति दया और परोपकार की बातें बढ़-चढ़कर कही जाती हैं। वहाँ पशुओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है । उन्हें अत्यंत गंदे स्थानों में रहना पड़ रहा है तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है ।” कोरोना की इस कहर के कारण आवारा पशुओं को खाना नसीब नहीं हो रहाहै

पहले यह होता था कि लोग धार्मिक दृष्टि से उन्हें दान के रुप में चारा और घरों से रोटी मिल जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। मैंने जाकर देखा कुछ गौशालाओं में मैं गया था वहां पर भी चारे को लेकर समस्या है। जितना मुझसे हो सका उतना दान में कर चुका हूं। मैंने आपके बारे में (kettoके बारे में ) सुना ।मुझे लगा कि इस ketto ऐप के माध्यम से उन बेजुबान जानवरों के लिए खाने की कुछ मदद मिल सके।

हमें उन सब जीवो को गौशाला ले जाना चाहिए और ketto द्वारा दान से आए हुए पैसों से उनका गुजारा चलाना चाहिए ताकि वह जीव जीवन यापन कर सकें

ऐसा तभी संभव होगा जब मैं और ketto ऐप द्वारा मदद की जाए।

और मैं बेजुबान जानवरों को अलग-अलग गौशाला में पहुंचाने का कार्य करूंगा और भीलवाड़ा शहर में आवारा पशुओं को और अन्य पशुओं को खाने की जिम्मेदारी मेरे द्वारा प्रदान की जाएगी। इस प्रक्रिया में संपूर्ण योगदान ketto का होगा।

में आपको भरोसा दिलाता हूं कि मेरे द्वारा की गई मदद बेजुबान जानवरो को लाभ पहुचायेगी

ऐसे ही अनेक तस्वीरे आप तक पहुंचा सकता हू।

मेरा और आपका ये प्रयास बेजूबान जानवरो के लाभ पहुंचाएगा।

Similar questions