Hindi, asked by arshitab231, 2 months ago

आवारा पशुओं की देखभाल हेतु अपने मित्र को किसी स्वयंसेवी संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by mad210216
1

स्वयंसेवी संस्था से जुड़ने के लिए मित्र को पत्र:

Explanation:

लक्ष्मीकृपा निवास,

ग्रीनविव वॅली,

भगतसिंह रोड़,

मुंबई।

दिनांक : ३१ मे,२०२१

प्रिय मित्र शिरीष,

नमस्ते।

मैं आशा करती हूँ कि तुम ठीक होंगे। आज मैं यह पत्र एक खास कारण की वजह से लिख रही हूँ।

दरअसल, पिछले हफ्ते से मैं "केअर फॉर एनिमल्स" नामक स्वयंसेवी संस्था में स्वयंसेवक के रूप में काम करने लगी हूँ। यहाँ काम करने का अनुभव बहुत खास है।

यहाँ हम आवारा कुत्तों को बचाने और उन्हें आश्रय देने का काम करते है। अब तक संस्था ने २०० से ज्यादा आवारा कुत्तों को आश्रय दिया है।

हम कुत्तों के साथ वक्त बिताते है, उनके साथ खेलते है। यहाँ काम करने से मुझे बड़ा आनंद और सुकून मिलता है।

मेरी मानो तो तुम भी ऐसी ही किसी संस्था से जुड़ जाओ। इससे तुम्हें बहुत आनंद मिलेगा और अच्छा काम करने से समाधान मिलेगा।

तुम्हारी सहेली,

रश्मी।

Similar questions