Science, asked by Aloninahar6964, 1 year ago

आवृत्ति एवं आवर्तकाल किसे कहते हैं? इनमें संबंध को सूत्र से व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
56

आवृत्ति — किसी वस्तु में एक सेकंड में जितने कंपन होते हैं, उन कंपनों की संख्या को ‘आवृत्ति’ कहते हैं। आवृत्ति का मात्रक ‘आवृत्ति प्रति सेकंड’ होती है, जिसे ‘हर्ट्ज’ (Hz) में व्यक्त किया जाता है।

आवृत्ति को मापने का सूत्र...

आवृत्ति = कंपनों की संख्या/कंपनों  में लगा समय

आवृत्तकाल — किसी वस्तु में जो कंपन होता है, उस कंपन में लगने वाले समय को ‘आवर्तकाल’ कहते हैं। ‘आवर्तकाल’ का मात्रक ‘सेंकड’ होता है।

आवर्तकाल = 1/आवर्तकाल

आवृत्ति और आवर्तकाल एक-दूसरे के व्युत्क्रम होते हैं।

Answered by sangam21102020
10

Answer:

आवृत्ति:-

किसी वस्तु में एक सेकण्ड में जितने बार कंपन होते हैं, उन कम्पनो की संख्या को आवृत्ति कहते हैं। आवृत्ति का मात्रक आवृत्ति / सेकण्ड होता है। जिसे Hz या हर्टज कहते हैं।

आवर्तकाल:-

किसी वस्तु में जो कंपन होता है , उस कंपन में लगने वाले समय को आवर्तकाल कहते हैं। इसका मात्रक सेकण्ड होता है।

Similar questions