Hindi, asked by divyathombare2710, 1 month ago

आवेदन पत्र का उत्तर देणे के लिये किस्का प्रयोग किया जाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
6

आवेदन पत्र का उत्तर देने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

आवेदन पत्र का उत्तर देने के लिए कार्यालय पत्र का प्रयोग किया जाता है कार्यालयी पत्र के अनेक प्रारूप होते हैं, उनमें से एक प्रारूप शासनादेश होता है। इस पत्र का उपयोग किसी भी तरह के आवेदन पत्र आदि का जवाब देने के यह किया जाता है।

यदि कोई प्रार्थी किसी सरकारी विभाग में कोई आवेदन करता है, तो आवेदन संबंधी किसी भी पत्राचार के लिए शासनादेश प्रारूप वाले कार्यालयी पत्र का प्रयोग किया जाता है। शासनादेश में ऐसे पत्र को कहते हैं जिसके माध्यम से सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को अधीनस्थ विभागों को संप्रेषित किया जाता है अथवा विभागीय संबंधी किसी पत्राचार के लिए प्रयोग किया जाता है।

Similar questions